मासूम रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष, सरकार पर लगाया आरोप

मासूम रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष, सरकार पर लगाया आरोप

मासूम रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष, सरकार पर लगाया आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 10, 2019 10:16 am IST

जबलपुर: जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के बरगी गांव में 4 साल की मासूम से रेप के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें कि घटना के बाद मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। परिजनों से मुलाकात के बाद राकेश सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

Read More: दिल्ली से लौटते ही CM भूपेश बघल ने रमन सिंह पर दागा सवाल- बताएं अडानी को MOU देना चाहते हैं या नहीं

राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग करने में लगी हुई है जबकि प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग के दायरे से निकलकर जनता को राहत दे। बच्ची के इलाज में देर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष में रहते आरोप लगाने वाली कांग्रेस आज खामोश क्यों है? समय रहते कानून व्यवस्था दुरुस्त करे वरना बीजेपी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 5 लाख की मुआवजा राशि कम, मुआवजा राशि बढ़ाई जानी चाहिए। सिर्फ मुआवजा देकर मासूमों की नहीं हो सकती क्षतिपूर्ति, सरकार को समय पर बेहतर इलाज की व्यवस्था भी करनी चाहिए।

 ⁠

Read More: अश्लील तस्वीरें रखना अपराध नहीं, उच्च न्यायालय ने दिया महत्वपूर्ण फैसला, देखिए क्या हैं नियम

गौरतलब है कि सिहोरा थाना क्षेत्र के बरगी गांव में पड़ोसी युवक ने 4 साल की मासूम से अनाचार किया है। इस घटना से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"