जर्जर ओव्हर ब्रिज पर सियासत, बीजेपी विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, सीएम बोले- यही आपका प्रायश्चित

जर्जर ओव्हर ब्रिज पर सियासत, बीजेपी विधायक ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, सीएम बोले- यही आपका प्रायश्चित

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

जांजगीर-चाम्पा । अकलतरा ओवरब्रिज के जर्जर होने के मामले में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने जर्जर ओवरब्रिज की मरम्मत नहीं करने पर 20 अक्टूबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। सीएम ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘आपके लिए प्रायश्चित लाजिमी है सौरभ सिंह जी, गुणवत्ताहीन निर्माण तो आपकी भ्रष्ट भाजपा सरकार ने करवाया था। सीएम ने लिखा कि तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत से पूछिए कि ऐसा क्यों किया।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FBhupeshBaghelMLAPatan%2Fposts%2F482740648946884&width=500″ width=”500″ height=”659″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media”></iframe>

ये भी पढ़ें- GST पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारामन, ‘ये अब देश का कानून, पालन करना …

सीएम की इस टिप्पणी के बाद जिले से लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है । सीएम की टिप्पणी के बाद अकलतरा के बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा है कि जनता की तकलीफ को देखते हुए जर्जर ओवरब्रिज की मरम्मत की आवाज उठाई गई है। प्रदेश में अभी सरकार, कांग्रेस की है, इसलिए मरम्मत की जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है। रही बात, निर्माण में कुछ गड़बड़ी की तो जिन अधिकारियों और ठेकेदारों ने ओवरब्रिज का निर्माण किया-कराया है, उनके खिलाफ सरकार जांच बिठाए और कार्रवाई करे। बीजेपी विधायक का कहना है कि जर्जर ओवरब्रिज की मरम्मत नहीं होगी तो वे भूख हड़ताल पर 20 अक्टूबर से बैठेंगे। इस समस्या से क्षेत्र के लोग भी हलाकान है तो आंदोलन को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- घाटी में पटरी पर लौटी जिंदगी, आज से बहाल की जा सकती है मोबाइल सेवा

आपको बता दें, अकलतरा ओवरब्रिज के लोकार्पण के पहले इसकी गुणवत्ता को लेकर तमाम सवाल उठे थे और तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत ने मौके पर आकर ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था और पुल को बेहतर बताते हुए लोकार्पण किया था। उस वक्त यह मुद्दा गरमाया था और बयानों का दौर चला था। एक बार फिर अकलतरा के ओवरब्रिज के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है और जमकर सियासत भी शुरू हो गई है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3jXmAyvmP0c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>