निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैंसर पीड़ित मरीज के परिवार को सौंप दी कोविड-19 का शव

निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैंसर पीड़ित मरीज के परिवार को सौंप दी कोविड-19 का शव

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब निजी अस्पतालों की लापरवाही भी सामने आ रही है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। इस बीच एक निजी अस्पताल की लापरवाही सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज ने की ‘सीएम किसान कल्याण योजना’ की शुरूआत, किसानों को मिलेंगे हर साल 4 हजार रुपए

जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश अस्पताल में कैंसर से इलाज के दौरान बर्तन कारोबारी की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बीच रास्ते में ही शव को एक्सचेंज कर कोविड 19 मरीज का शव कारोबारी का शव सौंप दिया।

Read More News: देश में एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1,089 संक्रमितों ने तोड़ा दम

अंतिम संस्कार के दौरान जब परिवार वालों ने दूसरे की लाश देखी तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल को दी। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। इधर खबर फैलते ही जिला प्रशासन में हैरत में पड़ गया। अभी तक इस मामले में किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

Read More News: देश में एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1,089 संक्रमितों ने तोड़ा दम