बुंदेली बरखा बहार महोत्सव का आयोजन, 23 से 25 अगस्त तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम

बुंदेली बरखा बहार महोत्सव का आयोजन, 23 से 25 अगस्त तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - August 23, 2019 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दमोह । जिले में भारत सरकार के संस्कृति तथा पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद (संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार) के द्वारा दमोह जिले के बांदकपुर में बुंदेलखंड की लोक सांस्कृतिक विरासत को समर्पित बांदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार से आगाज हो गया है ।

ये भी पढ़ें- सिंधिया को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाएं जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा- ‘ज्योतिरादित्य के

बता दें की इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड में प्रसिध्द संगीत तथा परम्परिक नृत्य जैसे कई कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ करने के लिए दमोह सांसद तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल को यहां पहुंचना था, लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए ।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का हमला, कहा ‘मठाधीश अधिवक्ता जिन्हे बार—बार राज्यसभा सदस्य बनाया

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, दमोह एसडीएम रविंद्र चौकसे, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, तथा कई वरिष्ठ नेता और अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत तथा अन्य बुंदेली कलाओं का प्रदर्शन किया गया ।