भोपाल। उपचुनाव के दंगल में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग को लेकर जनता में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।
ये भी पढ़ें : इतनी भी क्या हड़बड़ी थी…दस्तावेज तो चेक कर लेते, बीकॉम में फेल छात्रा को एमकॉम में दे दिया एडमिशन
सबसे ज्यादा वोटिंग पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ। रैगांव में 69.01 फीसदी और जोबट में 53.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 फीसदी वोटिंग हुई।
ये भी पढ़ें : ‘महुवा झरे…’ गाने पर सीएम भूपेश बघेल के साथ झूमे विदेशी कलाकार, खुद को रोक नहीं पाए मंत्रीगण
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े में कुछ परिवर्तन होने के संभावना है। कुल 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 2 नवंबर को होगा जब वोटों की गिनती होगी।
ये भी पढ़ें : दुखद: जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने की आत्महत्या, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में लगाई फांसी