चाहे तो बाहर से ले आएं पर इन्हें हटा दें, कैबिनेट मंत्री ने डीन को बदलने लगाई गुहार

चाहे तो बाहर से ले आएं पर इन्हें हटा दें, कैबिनेट मंत्री ने डीन को बदलने लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - October 7, 2019 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं के समर्थन में कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील भी खुलकर सामने आ गए हैं। मंत्री आरिफ अकील का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को तुरंत डीन डॉ अरुणा कुमार को हटा देना चाहिए। यह घटना गंभीर है जिस तरह से बदमाश महिला डॉक्टर के रूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देता है, उससे यह साबित हो गया है कि डीन सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं।

ये भी पढ़ें- मवेशियों से भरी पिकअप ने गरबा देख रहे ग्रामीणों को मारी टक्कर, मची …

आरिफ अकील ने आरोप लगाया है कि जब से यह डीन बनकर आई है करोड़ों रुपये की बिल्डिंग बन गई लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है। हर समय लॉ एंड आर्डर की स्थिती बिगड़ती है, प्रशासन भी हड़तालों से परेशान है।

ये भी पढ़ें- ‘गांधी विचार यात्रा’ के दौरान भखारा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, सरकार क…

आरिफ अकील ने आरोप लगाया है कि पूर्व में मैंने लिखा था इनकी नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई है। यहां बाहर से किसी को भी लाकर डीन बना दिया जाए लेकिन डॉ. अरुणा कुमार को डीन के पद से हटा देना चाहिए ताकि हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।