छत्तीसगढ़ : बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, रहवासी इलाके में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक स्थितियों में 5 युवतियों के साथ युवक गिरफ्तार | Chhattisgarh : Big sex racket exposed Prostitution was going on in the residential area Youth arrested with 5 girls

छत्तीसगढ़ : बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, रहवासी इलाके में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक स्थितियों में 5 युवतियों के साथ युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, रहवासी इलाके में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक स्थितियों में 5 युवतियों के साथ युवक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 30, 2021/1:49 pm IST

रायपुर। टिकरापारा थाना अंतर्गत ईश्वर नगर स्थित मकान पर देर रात पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में संलिप्त 5 युवतियों के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। युवतियां ईश्वर नगर, रावभाठा बंजारी, गुढ़ियारी बाजारपारा,कचना हाउसिंग बोर्ड और गोबरा नवापारा में निवास करती हैं। पुरुष आरोपी जागेश्वर साहू सहित पांचों युवतियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- एसएससी सदस्य पद के लिए अधिकारी का आवदेन तय समयसीमा में स्वीकार किया…

 टिकरापारा थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि ईश्वर नगर नहरपार स्थित मकान में एक महिला दलाल सेक्स रैकेट का संचालन कर रही है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने एक टीम का गठन किया था, इसके पहले नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती और थाना टिकरापारा पुलिस की टीम ने एक ग्राहक को 1,000 रु देकर युवतियों के पास भेजा था।

read more: विदेशी कामगारों के लिए नयी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली शुरू करेगा सिंग…

फर्जी ग्राहत ने ईश्वर नगर स्थित मकान में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को बुला लिया । पुलिस टीम ने जब मकान में दबिश दी तो कमरे में कुछ महिलाएं बैठी थीं । वहीं एक अन्य कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस टीम ने महिला दलाल से इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। महिला ने बताया कि वह युवतियों और ग्राहक बुलाकर देह व्यापार का संचालन करती है।

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में वांछित एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने तकरीबन 12 हजार रु नगद एवं आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में ग्राहक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।