नदी में नहा रहे बच्चों को मिले सैकड़ों स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रों को बांटने की बजाय बहा दिए थे नाले में, देखें वीडियो | Children bathing in the river got hundreds of school uniforms Instead of dividing the students, they were shed in the drain watch video

नदी में नहा रहे बच्चों को मिले सैकड़ों स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रों को बांटने की बजाय बहा दिए थे नाले में, देखें वीडियो

नदी में नहा रहे बच्चों को मिले सैकड़ों स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रों को बांटने की बजाय बहा दिए थे नाले में, देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 12, 2021/11:27 am IST

कोरबा। नकटीखार पिकनिक स्पॉट में एक नाले में सैकड़ों स्कूल यूनिफॉर्म मिली हैं।

ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

करीब 500 स्कूल ड्रेस नाले में बहते मिले हैं। छोटे बच्चे यहां नहा रहे थे। जैसे ही उन्होंने स्कूल ड्रेस देखी, तत्काल स्कूल ड्रेस का जत्था निकाला।

ये भी पढ़ें- Husband posted objectionable pictures in the porn group : पत्नी को …

इससे कुछ दिन पहले एक बाबू के निर्माणाधीन घर में भी स्कूल ड्रेस मिले थे । वहीं शिक्षा विभाग का दावा है कि उसने पिछले साल के स्कूल ड्रेस बांट दिए थे।

ये भी पढ़ें- ‘धुर विरोधी’ से 23 साल बाद घर जाकर मिले सिंधिया, क्या हैं इस मुलाकात के मायने…जानिए

बता दें कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में किताबें और स्कूल ड्रेस दी जाती हैं। हालांकि कई सारे स्कूलों में कमीशनखोरी के चक्कर में ये ड्रेस छात्रों में वितरित ही नहीं की जाती है। यूनिफॉर्म के अभाव में छात्र  कई बार स्कूल भी नहीं आते, बावजूद इसके गरीब छात्रों को ड्रेस बांटने में स्कूल प्रबंधन हीला हवाली करता है। भेद ना खुल जाए, इस वजह से आनन-फानन में स्कूल में रखी ड्रेस को ठिकाने लगाने के लिए या तो उन्हें जला दिया जाता है, या फिर नदियों में डम्प कर दिया जाता  है।

 
Flowers