कमलनाथ ​कैबिनेट की बैठक, ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी

कमलनाथ ​कैबिनेट की बैठक, ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2019 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता के बाद कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई। 2 घंटे से अधिक देर तक चली मंत्रीमंडल की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पीसी शर्मा ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन देने की नीति को मंजूरी प्रदान की है। आदिवासी क्षेत्रों में देव दर्शन योजना शुरू करने जा रही है।

Read More: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू, परिवहन विभाग ने जारी किया यह आदेश

इन प्रस्तावों पर कमलनाथ कैबिनेट ने लगाई मुहर
1. ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को मंजूरी
2. कमलनाथ सरकार ने रेत खदानों की निलामी पर पंचायतों का अधिकार खत्म
3. माइनिंग कॉरपोरेशन करेगी रेत खदानों की निलामी
4. रेत खदानों की लीज अधिकतम दो साल के लिए की जाएगी
5. नर्मदा नदी में रेत खनन करने वाले ठेकेदार मशीन का उपयोग नहीं कर पाएगे
6. खदान के नजदीक रहने वाले गरीब किसानों को रेत के लिए नहीं देनी होगी रॉयल्टी
7. खेतों तक रेत बहकर आने वाली रेत को किसान बेच सकेगा, लेकिन खननका अधिकार नहीं
8. आदिवासी क्षेत्रों में देव दर्शन योजना शुरू कर महापुरूषों के गांवों को किया जाएगा डेवलप
9. छिंदवाड़ा में बनेगा सरकारी यूनिवर्सिटी
10. पीथमपुर के किसानों को अधिकृत अधिग्रहित करने के बजाय डेढ़ गूना कीमत पर खरीदेगी सरकार
11. भू स्वामी होगा पार्टनर, आवासीय परिसर भी होंगे जिसमे किसान होंगे हिस्सेदार
12. प्याज की ई टेडरिंग और किसानों को 8 रुपए प्रति किलो समर्थन मूल्य
13. क्लास3-4 के कर्मचारियों का तबादला कर सकेंगे प्रभारी मंत्री
14. जिला योजना समिति को जिला सरकार में बदलने को सहमति
15. जमीन के अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलेगा बॉन्ड