सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
भोपाल: सीएम शिवराज शनिवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात करेंगे और शाम को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गोयल से मुलाकात कर सीएम शिवराज ने केप हायरिंग स्कीम को वर्ष 2021-22 में विस्तार को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच स्टील सायलों की दरों के पुनरीक्षण के विषय में, केप भंडारण शुल्क की दरों के पुनरीक्षण और भंडारण कमी/आधिक्य के मापदंड निर्धारण करने और बुधनी इंदौर रेल मार्ग परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन के विषय पर भी चर्चा हुई।

Facebook



