समिधा पार्क में CM शिवराज सिंह ने किया वृक्षारोपण, कहा- जनसंघ के बीज से आज बीजेपी विशाल वृक्ष बना..

समिधा पार्क में CM शिवराज सिंह ने किया वृक्षारोपण, कहा- जनसंघ के बीज से आज बीजेपी विशाल वृक्ष बना..

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 03:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिधा पार्क में वृक्षारोपण किया। सीएम ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ 21 वृक्ष लगाए। वृक्षारोपण के दौरान 11 पंडितों मंत्रोचारण किया।

Read More News: मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि तुष्टीकरण की नीति कभी डॉ. मुखर्जी को रास नहीं आई। जनसंघ के बीज से आज बीजेपी विशाल वृक्ष बना है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने MP में हर बूथ पर वृक्षारोपण किया। कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को समझा।

Read More News: जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

सीएम ने आगे कहा कि पौधरोपण से बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं। वैक्सीनेशन के महाअभियान को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में इतना वैक्सीनेशन हुआ की डोज खत्म हो गए। आज कोरोना समीक्षा में डेल्टा प्लस वैरिएंट पर चर्चा करूंगा। विदेशों में भी तेजी से डेल्टा प्लस वेरिएंट बढ़ रहा है।

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी