लाखों युवाओं को रोजगार की सौगात देंगे सीएम शिवराज, 45 जिलों में 1900 उद्योगों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण

लाखों युवाओं को रोजगार की सौगात देंगे सीएम शिवराज, 45 जिलों में 1900 उद्योगों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश को कल यानी 8 अप्रैल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के 45 जिलों में एक साथ करीब 1900 उद्योगों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। मध्यप्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि 8 तारीख को मुख्यमंत्री एक साथ 1900 इंडस्ट्री का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इन उद्योगों से 30 हजार रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण को लेकर सभी संभागों के समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा, हो सकता है

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दावा किया है पूरी दुनिया में एक साथ इतनी इंडस्ट्रीज का भूमि पूजन और लोकार्पण नहीं हुआ। वहीं पहली बार प्रदेश में एक साथ 45 जिलों में भूमि पूजन और लोकार्पण होगा। मंत्री ने आगे कहा कि हमार लक्ष्य 2022 तक 5 हजार इंडस्ट्रीज अपना प्रोडक्शन चालू करें और 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ 5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिले यह हमारी सोच है। मंत्री ने कहा कि 8 अप्रैल को पूरी लिस्ट देंगे। बताएंगे कि कौन-कौन से उद्योग है, कितना रोजगार मिलेगा, कितना निवेश किया जाएगा। यह सब जानकारी देंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, पिछले 24 घंटे में मिले 9 हजार से अधिक मरीज, 50 से ज्यादा की मौत

सरकार की इस कवायद पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जे पी धनोपीया ने कहा कि यह सिर्फ धोखा है और कुछ नही झूठ बोल रहे हैं। सरकार बताए कितने निवेश हो रहे हैं कौन-कौन से उद्योग लग रहे है कितने को रोजगार मिल रहा है। सिर्फ गुमराह करने के लिए यह झूठ बोल रहे हैं।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण को लेकर सभी संभागों के समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा, हो सकता है