सीएम करेंगे मैराथन बैठकें, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने करेंगे अधिकारियों के साथ मंथन

सीएम करेंगे मैराथन बैठकें, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने करेंगे अधिकारियों के साथ मंथन

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 02:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल। मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद आज 11 बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कोरोना संकट सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- रायपुर, बिरगांव, अंबिकापुर और बलौदाबाजार में टोटल लॉकडाउन, नहीं खुलेंगी

वहीं आज भी मुख्यमंत्री शिवराज का व्यस्त शेड्यूल है।
देखें आज के कार्यक्रम
सुबह 11 बजे कैबिनेट की लेंगे बैठक
दोपहर 3:15 बजे जनप्रतिनिधियों से  मुलाकात करेंगे
दोपहर 4:15 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे
शाम 5:30 बजे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संबंध में चर्चा
शाम 7:15 बजे मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ बैठक

ये भी पढ़ें- राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य आज करेंगे शपथ ग्रहण, 61 सदस्यों को दिलाई जानी है शपथ,

आज 11 बजे आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कोरोना संकट सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय इलाकों की सभी व्यापारिक दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुले रह…

बता दें कि कैबिनेट की बैठक कल यानि 21 जुलाई को बुलाई गई थी, हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन का निधन होने की वजह से उन्हें श्रद्धाजंलि देने के बाद बैठक को आज तक के लिए टाल दिया गया था।