बर्ड फ्लू फैलने की आशंका पर सीएम का बयान, पोल्ट्री फार्म के साथ प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही निगाह, ड्रग्स माफिया को दी चेतावनी

बर्ड फ्लू फैलने की आशंका पर सीएम का बयान, पोल्ट्री फार्म के साथ प्रवासी पक्षियों पर रखी जा रही निगाह, ड्रग्स माफिया को दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर है। सीएम इंदौर की जनता को 500 करोड़ों की सौगात देंगे।

ये भी पढ़ें- जेल डीजी के खिलाफ अधिकारियों ने खोला मोर्चा, जातिगत दुर्भावना का

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बर्ड फ्लू को लेकर बयान सामने आया है। सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कौवों के अलावा दूसरे पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं। सभी पोल्ट्री फार्म पर नज़र रखी जा रही है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले पशु पक्षियों पर भी नज़र रखी जा रही है। दक्षिण से आने वाले पशु-पक्षियों पर रोक लगा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पलटवार, कहा- रमन सिंह फ्लाइट से जाएं दिल्ली और करें

वहीं सीएम शिवराज ने अपने रुख में आए बदलाव पर कहा कि, मैं बदला नहीं हूं, सज्जनों के लिए फूल से कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से कठोर हूं। इस दौरान उन्होंने ड्रग्स मामलों में इंदौर पुलिस की पीठ थपथपाई, सीएम ने ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई के लिए पुलिस को बधाई दी है। सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ड्रग्स माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा, पकड़ेंगे भी और आर्थिक रूप से भी कमर तोड़ेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर दौरे पर है। सीएम इंदौर की जनता को 500 करोड़ों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहीं पर वे नवनिर्मित पैरिशिबल एयर कार्गों का लोकापर्ण किया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने देवी अहिल्या के महान कार्यों का उल्लेख किया।

Read More News: आत्मनिर्भर MP…’आउट ऑफ द बॉक्स’! कांग्रेस ने कहा- सरकार के पास पैसे हैं नहीं और सपने आत्मनिर्भर के दिखा रहे…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां देवी अहिल्या हमारी आदर्श है। सुशासन के लिए देवी अहिल्या अपराधियों को सजा देती थीं । हम भी माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इंदौर में असीम सम्भावना है, मैं भविष्यवाणी करता हूं। इंदौर आत्मनिर्भर भारत बनाने में सबसे अग्रणी भूमिका निभायेगा।

Read More News: BMO डॉ. सत्यनारायण के पार्थिव शरीर को बेटी सोनल ने दिया कांधा, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का धर्म

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि किसान एक्सपोर्ट क्वालिटी के फूल और सब्जी का उत्पादन करें। इंदौर में एक्सपोर्ट करने की सुविधा हो चुकी है। अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर रहे हैं। इंदौर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 22 एकड़ जमीन दे दी जाएगी। अतरराष्ट्रीय स्तर का लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा।

Read More News: CG Ki Baat: क्या गुल खिलाएंगे तूफानी दौरे! सत्ता पक्ष के लिए होगा कितना चुनौतीपूर्ण ?

इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर का 5 साल की प्रगति का तैयार किए गए रोडमैप का प्रजेंटेशन देंखेगे। वहींएपीथमपुर योजना के 121 जमीन मालिकों को 96 करोड़ के मुआवजे की राशि का वितरण करेंगे। इसके बाद निरंजन पुर में आम सभा में शामिल होकर सांवेर विधानसभा की जनता को धन्यवाद देंगे।

Read More News: पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट

इस सभा के बाद मुख्यमंत्री शहरी पथ विक्रताओं को ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ निगम के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने साथ ही नवनिर्मित पिपल्याहाना ऑवर ब्रिज को इंदौर की जनता को सौपेंगे। साथ ही राऊ विधानसभा में कई भूमिपूजन और विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 7 घंटे इंदौर में रुकेंगे लेकिन इस दौरान शहर वासियों की करोंड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 25 कोरोना मरीजों की मौत, 1021 नए संक्रमितों की पुष्टि