कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पीसीसी चीफ ने की किसानों को राहत देने की मांग

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पीसीसी चीफ ने की किसानों को राहत देने की मांग

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर । कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे। बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष धान खरीदी का मुद्दा रखा। मरकाम ने कहा कि टोकन प्राप्त किसानों का धान सरकार को खरीदा जाना चाहिए। जिससे पार्टी को कोई नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे साथी मेरा कुर्त्ता पकड़कर डिंडौर…

मरकाम ने कहा कि सरकार 82 लाख 80 मैट्रिक टन खरीदी की है। इसमें कुछ और धान खरीदी कर ली जाए तो हम लगभग सभी किसानों को कवर कर लेंगे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बैठक में सीएम के अमेरिका दौरे पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये मुद्दा होगा अहम, बजट सत्र पर बनाए…

वहीं सदन में विपक्षी विधायकों को बेहतर जवाब देने को लेकर रणनीति बनी है। सिंहदेव ने बताया कि भाजपा लगातर धान खरीदी पर सरकार को घेरना चाहती है लेकिन हमारी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए काम किया है…जिसका जवाब हम सदन में देंगे।