हार पर कांग्रेस का महामंथन, पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक, जिला अध्यक्षों पर कार्रवाई संभव

हार पर कांग्रेस का महामंथन, पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक, जिला अध्यक्षों पर कार्रवाई संभव

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 03:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें ये साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का राज कायम रहेगा। इसके साथ ही सत्ता में वापसी की कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की है,लेकिन एक बार फिर प्रशासन की भूमिका और EVM सवाल भी खड़े किए है।

ये भी पढ़ें- विधायक रेणु जोगी बोली- कांग्रेस जश्न मनाकर फिर से स्वर्गीय जोगी का …

कांग्रेस की बड़ी हार के बाद आज पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर हार को लेकर महामंथन होगा।

ये भी पढ़ें- मरवाही चुनाव परिणाम को लेकर अमित जोगी ने कहा- अकेले कुश्ती लड़कर कां…

इस बैठक में दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों के प्रभारी मौजूद रहेंगे। महामंथन में हारे उम्मीदवार भी शामिल होंगे । बैठक में जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है ।
हार वाली सीटों पर जिला अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है।