16 जून को राजधानी में जुटेंगे संविदा और अनियमित कर्मचारी, सरकार को याद दिलाएंगे चुनाव पूर्व किए वायदे

16 जून को राजधानी में जुटेंगे संविदा और अनियमित कर्मचारी, सरकार को याद दिलाएंगे चुनाव पूर्व किए वायदे

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। पूर्व रमन सरकार के लिए मुसीबत का सबब बने संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है। छत्तीसगढ़ के समस्त संविदा और अनियमित कर्मचारी छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 16 जून को राजधानी में जमा होंगे । संविदा और अनियमित कर्मचारियों ने इस दिन राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें- CM का ग्रीन सिग्नल मिलते ही एक्शन मोड पर आए परिवहन विभाग के अधिकारी…

संविदा और अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण और प्लेसमेन्ट पध्दति बंद करने की मांग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वो प्रदर्शन के जरिए चुनाव पूर्व किए गए वादे सरकार को याद दिलाएंगे ।

ये भी पढ़ें- पुलिस वैन पलटने से जवान की मौत, सीएम कमलनाथ ने जताया शोक, परिवार के…