CRPF के घायल जवान को लाया गया रायपुर, नक्सली हमले में शहीद हुए थे दो जवान

CRPF के घायल जवान को लाया गया रायपुर, नक्सली हमले में शहीद हुए थे दो जवान

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 03:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। जगदलपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं, वहीं CRPF के घायल जवान को रायपुर लाया गया है। आधी रात को हेलीकॉप्टर की सहायता से रायपुर लाया गया है। घायल जवान को रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- एसआई और एएसआई के पदों पर होगी पदोन्नति, पीएचक्यू में बैठक के बाद हो..

बता दें कि शनिवार को सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर दंतेवाड़ा के पुष्पाल और घोटिया मोड के बीच नक्सलियों ने एंबुश लगाकर आईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल में दाखिल कराने की कवायद जारी है।

ये भी पढ़ें-एशिया का सबसे बड़ा सीताफल फॉर्म तैयार, इजरायल की कृषि पद्धति का किया जा रहा प्रयोग

आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने वाले दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल हुए हैं। शहीद दोनों जवान सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे थे। बताया जा रहा है वारदात के वक्त वहां करीब 20 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।