ट्रांसफार्मर से निकले तार के संपर्क में आई स्कूल जा रही मासूम, बच्ची की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, तय समय से पहले खुल गए निजी स्कूल

ट्रांसफार्मर से निकले तार के संपर्क में आई स्कूल जा रही मासूम, बच्ची की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, तय समय से पहले खुल गए निजी स्कूल

ट्रांसफार्मर से निकले तार के संपर्क में आई स्कूल जा रही मासूम, बच्ची की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, तय समय से पहले खुल गए निजी स्कूल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 19, 2019 7:41 am IST

ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में ग्रीनवुड स्कूल की एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है। बच्ची के साथ हादसा स्कूल जाते समय हुआ । बच्ची सड़क किनारे से जा रही थी, इस दौरान खुले ट्रांसफार्मर के निकले तार के संपर्क में बच्ची आ गई। बच्ची को करंट ने बुरी तरह से जकड़ लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता करंट से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – दोपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट खरीदना अनिवार्य, रसीद के आधार पर होगा…

बच्ची की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन की मनमानी भी सामने आ रही है ।

 ⁠

ये भी पढ़ें – भीषण गर्मी को देखते हुए 24 जून के बाद खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई छुट्टी

दरअसल प्रसासन ने भीषण गर्मी की वजह से स्कूल खुलने की तिथि आग बढ़ी दी थी। पहले स्कूल 17 जून को खुलने थे, लेकिन इसको आगे बढ़ाते  24 जून की तिथि निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके निजी स्कूल संचालकों ने मनमानी करते हुए स्कूल ओपन कर दिए हैं। अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दवाब भी बनाया जा रहा है।


लेखक के बारे में