जादू-टोने के फेर में पुलिस, फेरबदल से बचने टोटके का सहारा.. देखें वीडियो

जादू-टोने के फेर में पुलिस, फेरबदल से बचने टोटके का सहारा.. देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

धमतरी,छत्तीसगढ़। प्रदेश में किसी को टोनही कह देना मात्र ही अपराध की श्रेणी में आता है। शिकायत करने पर पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी भी कर सकती है लेकिन अगर पुलिस खुद जादू टोने के फेर में पड़ जाए तो क्या होगा।

पढ़ें- जनपद अध्यक्ष धर्मदास महिलांग की गाड़ी को 7 हाथियों ने घेरा, कीचड़ म…

देखें वीडियो-

किस्सा धमतरी का है हाल ही में धमतरी यातायात पुलिस के प्रभारी बार-बार बदले गए हैं जिसके बाद यहां के यातायात चौकी के बाहर जो नजारा दिखा उससे अफवाह, कयास और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

पढ़ें- रानू मंडल की तर्ज पर फिर वायरल हुआ गायकी का वीडियो, सुनिए सुमधुर आवाज

चौकी के दीवार पर एक पूर्व यातायात प्रभारी निरीक्षक का नेम प्लेट रखा था। नेम प्लेट के उपर कुछ ताबीज जैसा एक सिक्काऔर नींबू रखा हुआ था। ये किसी की शरारत तो बिल्कुल नहीं हो सकती क्योंकि

पढ़ें- पूर्व महापौर ने दर्ज कराई FIR, प्रताड़ना का लगाया आरोप

थाने के अंदर रखे सामान तक कोई शरारती पहुंच ही नहीं सकता वैसे पुलिस का जादू टोने टोटके पर आस्था का एक और मामला राजधानी में भी आ चुका है। पुलिस के अफसर इस मामले में जाच की बात कर रहे हैं।

युवती को निर्वस्त्र कर फांसी पर लटकाया