जिला प्रशासन ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध | District administration holds meeting with religious leaders of various communities, ban on entry into religious places

जिला प्रशासन ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 12, 2020/5:52 am IST

सिंगरौली। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक बार फिर विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। जिसके बाद जिले में एक बार फिर से धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया।

Read More News: शनिवार और रविवार को बंद रहेगी राजधानी, गृह मंत्री बोले- प्रदेश में काबू में हैं कोरोना की स्थिति
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। नवागत कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी की उपस्थिति में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Read More News: AIIMS से फरार होकर अपने गांव पहुंचा कोरोना मरीज, अपनी मां से पैसे लेकर लौटा

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर कहा कि इस महामारी के बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करना है। घर से निकलते ही मास्क लगाना भी जरूरी है। देखा जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर इन दोनों ही निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए धार्मिक स्थलों को 30 जून तक बंद रखना बेहतर होगा।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल ने विजयी जोन अध्यक्षों से की मुलाकात, जीत की बधाई के साथ दी विकास कार्य