कैबिनेट बैठक में टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन को नहीं मिली मंजूरी, डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

कैबिनेट बैठक में टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन को नहीं मिली मंजूरी, डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2019 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ग्वालियर: कमलनाथ कैबिनेट में टीचर्स मेडिकल एसोसिएशन को मंजूरी नहीं मिलने के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इसी के चलते प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। कैबिनेट के फैसले को अस्वीकार करते हुए प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज के 3300 डॉक्टरों ने 17 सितंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 30 अगस्त तक मांग पूरी नहीं हुई तो सभी डॉक्टर समूहिक इस्तीफा दे देंगे।

Read More: मंतूराम ने कहा 16​ सितंबर को दूंगा वाइस सैंपल, डॉ रमन सिंह भी अपने दामाद को वाइस सैंपल देने भेजे

हड़काल पर जाने की चेतावनी देते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि सीएम कमलनाथ हमें बुलाकर बात करें। अधिकारी हमारी मांगों को लेकर सरकार को भ्रमित कर रहे हैं। हमारी 15 सूत्रीय मांगें हैं, जिनको पूरा किया जाना चाहिए। अगर 30 सितंबर तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। उनका कहना है कि सरकार ने हमें सातवां वेतनमान दिया है, लेकिन हमें अपने अनुसार सातवां वेतनमान दिया जाना चाहिए।

Read More: दंतेवाड़ा निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा-कांग्रेस सहित 6 उम्मीदवारों को थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uP6VKI6ZKUA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>