दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हमले में बस्तर के इकलौते बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत की खबर आ रही है। साथ ही 4 जवानों भी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान एक एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार थे। आइए हम आपको दिखाते हैं हमले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें….
नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत
धमाके के बाद गढ्ढे में तब्दिल हुआ सड़क
आईईडी की चपेट में आने से वाहन के उड़े परखच्चे
सड़क से कई फिट दूर जा गिरी विधायक मंडावी की कार
Chhattisgarh: BJP convoy attacked by Naxals in Dantewada. BJP MLA Bheema Mandavi was also in the convoy, further details awaited. pic.twitter.com/MhNVtar2aD
— ANI (@ANI) April 9, 2019