MP News/
मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निवास थाना क्षेत्र में पुलिस को गश्त के दौरान कल रात सड़क किनारे एक शव मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जहां प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान फड़कीमाल निवासी भागचंद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में वह देर रात ठंड में सड़क पर ही पड़ा रहा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास के बीएमओ डॉ. विजय पैगवार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत का प्रथम दृष्टया कारण ठंड लगना है। साथ ही कार्डियक अरेस्ट की संभावना भी जताई है, लेकिन मुख्य कारण ठंड ही माना जा रहा है। फिलहाल विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए मृतक का बिसरा फोरेंसिक लैब भेजा गया है और पुलिस विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, ठंड से मौत का यह मामला संभवतः प्रदेश में इस साल का पहला मामला हो सकता है, जो सर्दियों की शुरुआत में ही चिंता का विषय बन गया है।