अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 4, 2019 / 03:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

पेंड्रा। पूर्व सीएम अजित जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा की नेता समीरा पैकरा की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।गौरेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता समीरा पैकरा ने शिकायत की थी कि अमित जोगी ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नामांकन और बिलासपुर हाइकोर्ट में अपने जन्म स्थान को लेकर दो अलग-अलग शपथपत्र पेश किए थे।

ये भी पढ़े –नियाग्रा फॉल्स का बहता पानी बना बर्फ, तापमान पंहुचा माइनस चार के नीचे

इसके अलावा उन्होंने फर्जी दस्तावेज संलग्न किए। इसी आधार पर गौरेला पुलिस ने धारा 420 के तहत अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ये मामला पूर्व में हाई कोर्ट तक गया था लेकिन तकनीकी आधार पर इसे खारिज कर दिया गया था।वही अमित जोगी ने एक वीडियो जारी कर इसे कांग्रेस और बीजेपी की साजिश करार दिया और कहा कि पहले भी उनपर और उनके परिवार पर आरोप लगते रहे है और माननीय न्यायालय से हमेशा उन्हें न्याय ही मिला है वही एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि जब हाइकोर्ट ने मामला ख़ारिज कर दिया है तो समीरा पैकरा को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था न कि एफआईआर दर्ज करना था।