जाति पूछकर गिरफ्तारी के निर्देश पर बोले पूर्व डीजीपी- ध्यान रखें निर्दोषों पर न हो जुल्म

जाति पूछकर गिरफ्तारी के निर्देश पर बोले पूर्व डीजीपी- ध्यान रखें निर्दोषों पर न हो जुल्म

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल। जाति के आधार पर गिरफ्तारी के मामले में पूर्व डीजीपी नंदन दुबे ने बयान दिया है। नंदन दुबे के मुताबिक कानून के दायरे में कार्रवाई होनी चाहिए।

पढ़ें- पुलिस अब जाति पूछकर करेगी गिरफ्तारी, थानों में एससी-एसटी से नहीं होगी मारपीट और दुर्व्यवहार

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ध्यान रखे कि किसी के साथ अन्याय न हो। सभी के साथ न्याय करें। एक पक्ष, दो पक्ष कि हिसाब से नहीं, कानून के हिसाब से कार्रवाई करें।

पढ़ें- डेंगू का डंक, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 180 पहुंची, फॉगिंग और लार्वा…

बता दें डीजीपी वी के सिंह ने राज्य में वर्ग विशेष के लिए एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी के मुताबिक पुलिस को जाति पूछकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मसलन कि एससी एसटी वर्ग को हिरासत में नहीं लिया जाएगा। एससी एसटी वर्ग को राहत देते हुए ज्यादा जरूरत होने पर ही गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही थानों में वर्ग विशेष से मारपीट और दुर्व्यवहार करने पर इसकी जिम्मेदारी जिले के एसपी की होगी। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को एडवाइजरी जारी कर दिया है।

पढ़ें- प्रभारी मंत्री के कथित भतीजे ने जिला पंचायत CEO से की गाली-गलौज, दे…

काली पूजा देखने गई युवती से रेप