पूर्व IAS बीकेएस रे ने किया था पोरा बाई प्रकरण का खुलासा, 9 आरोपियों के बरी होने पर बोले- फैसला देखकर हंसी और गुस्सा दोनों आया

पूर्व IAS बीकेएस रे ने किया था पोरा बाई प्रकरण का खुलासा, 9 आरोपियों के बरी होने पर बोले- फैसला देखकर हंसी और गुस्सा दोनों आया

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। साल 2008 के बारहवीं की परीक्षा में फर्जीवाड़े के सभी 9 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। फर्जी तरीके से उत्तर पुस्तिका बदलकर टाॅप करने का मामला 2008 में सामने आया था। 12 साल बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।

Read More News: बांधवगढ़ में लौटी नाइट सफारी की रौनक, सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती

फैसले को लेकर पूर्व आईएएस बीकेएस रे ने बयान दिया है। कहा कि फैसला देखकर हंसी और गुस्सा दोनों आया। न्यायपालिका का सम्मान है किंतु न्याय होता दिख नहीं रहा है। कहा कि प्रकरण स्पष्ट फर्जीवाड़े का था। मेरा निर्णय पूरी तरह सही था और मैं आज भी उसपर कायम हूं। इस गिरोह के पीछे बड़े.बड़े लोगों के हाथ होने की संभावना।

Read More News: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में 

जांजगीर.चांपा को शिक्षा माफिया का गढ़ बताते हुए सवाल किया है कि पूरे प्रकरण में मेरा बयान क्यों नहीं लिया गया। अभियोजन पक्ष की नाकामी साफ.साफ दिख रही है। साल 2008 में बीकेएस रे माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष थे। उन्होंने ने ही इस पूरे मामले का खुलासा किया था।

Read More News: भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बिर्रा की छात्रा पोरा बाई सरस्वती शिशुमन्दिर केंद्र से शामिल हुई थी।

Read More News:  BPCL, एयर इंडिया निजीकरण को लेकर दृढ़ है मोदी सरकार, क्या पूरा होगा विनिवेश लक्ष्य?

26 मई को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें वह मेरिट की सूची में प्रथम स्थान पर रही। माशिम के सचिव को संदेह होने पर उन्होंने उपसचिव पीके पांडेय से मामले की जांच कराई जांच में उसका प्रवेश गलत ढंग से पाया गया।

Read More News: ब्रिटेन से जांजगीर आए दंपत्ति के संपर्क में आने से एक ही परिवार के 6 लोग हुए संक्रमित, शादी समारोह 

वहीं जांच प्रतिवेदन के आधार पर पोरा बाई सहित नौ लोगों प्राचार्य एसएल जाटव, केंद्राध्यक्ष फुलसाय, सहायक केंद्राध्यक्ष बालचंद भारती, सहित नौ लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471,120 बी व परीक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट चाम्पा में हुई 12 साल बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।

Read More News:  बहुचर्चित पोरा बाई प्रकरण के सभी 9 आरोपी बरी, 2008 में सामने आया था मामला