मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 हजार पार, अब तक कुल 103 की मौत, आज मिले 145 नए मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 हजार पार, अब तक कुल 103 की मौत, आज मिले 145 नए मरीज
भोपाल: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच खबर आई है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है। आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 145 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी है।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में है। यहां अब तक कुल 1176 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 26 लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां अब तक 415 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) मीडिया बुलेटिन 26 अप्रैल 2020 शाम 4 बजे अद्यतन #MPFightsCorona pic.twitter.com/vMbUxPmrE7
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 26, 2020

Facebook



