एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, लौट रहे थे शादी समारोह से, एक गंभीर

एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, लौट रहे थे शादी समारोह से, एक गंभीर

एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, लौट रहे थे शादी समारोह से, एक गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 2, 2020 1:03 am IST

कोंडागांव। सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 के ग्राम जोबा के पास देर रात एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक बीजापुर जिला से कोंडागांव के लंजोड़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

Read More News: बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत को BSF पर गर्व है

यहां से लौटने के दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात और सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस की दल पहुंची, और घंटो के मशक्कत के बाद शव को वाहन से बाहर निकाल पाई।

 ⁠

Read More News: BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शासकीय शिक्षकों पर दिया विवादित बयान, स्कूल की नई इमारत के लिए किया भूमिपूजन

जानकारी अनुसार, बीजापुर का एक शिक्षक परिवार कोंडागांव के लांजोड़ा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने 1 दिसंबर को पहुंचा था। शादी समारोह से लौटने के दौरान कोंडागांव से लगभग 23 किमी दूर नेशनल हाईवे 30 पर जोबा और सुकुरपाल के बीच इनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई।

Read More News: विश्व एड्स दिवस: दक्षिण अफ्रीका को एचआईवी की नई दवा से उम्मीद

इनकी हुई मौत
इस टक्कर में कार में सवार लगभग 55 वर्षीय पिंटू कावड़े, उनकी पत्नी प्रभा कावड़े, बड़ा बेटा व कार चालक लोकेश कावड़े व छोटा बेटा राहुल कावड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार मृतकों का परिजन प्रदीप को गंभीर हालत में कोंडागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

Read More News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों की खुदकुशी के बढ़ते मामलों पर की चर्चा, अपर मुख्य सचिव को दिए अहम निर्देश

शवों को निकालने में हुई दिक्कत

3 घंटे तक जारी रहा शव को वाहन से निकालने की कार्रवाई की। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल सिटी कोतवाली और कोंडागांव की यातायात पुलिस शाखा मौके पर पहुंच गई। लेकिन वाहन में फंसे शवों को निकालने के लिए 3 घंटे की बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार कोशिश के बाद 3 शव को किसी तरह कार से निकाल लिया गया, लेकिन पिंटू कावड़े के शव को निकालने के लिए पुलिस को पूरे 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार कार के पुर्जे को काटने और जेसीबी के मदद से अंतिम शव को रात लगभग 2 बजे निकाला जा सका।

Read More News: विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में 55.47 प्रतिशत मतदान


लेखक के बारे में