ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से बेच दी सरकारी जमीन, ऐसे हुआ खुलासा

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से बेच दी सरकारी जमीन, ऐसे हुआ खुलासा

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से बेच दी सरकारी जमीन, ऐसे हुआ खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: February 11, 2021 2:32 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आशीष अग्रवाल के परिवार के साथ 23 लाख रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। देर रात दर्ज हुए मामले में पुलिस ने बताया कि यह मामला वर्ष 2015 का है, जब दलदल सिवनी निवासी आरोपी रफी अहमद ने आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ आशीष अग्रवाल की पत्नी कविता अग्रवाल जो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है, से भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित सरकारी ज़मीन को अपने हक एवं स्वामित्व की भूमि बताकर 23 लाख 23 हजार रुपए ऐंठ लिए।

Read More News: अश्लील फिल्में शूट करने वाला निर्देशक गुजरात से गिरफ्तार, एक अभिनेत्री समेत अब तक 9 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

इसका खुलासा तब हुआ जब कविता ने उक्त ज़मीन के सीमांकन कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। जहां से उन्हें पता चला को आरोपी रफी अहमद द्वारा कूटरचित मुख्तयारनामा(पावर ऑफ अटॉर्नी) तैयार कर ज़मीन के एवज में कुल 23,23,750 रुपए ले लिया और उक्त सरकारी जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दिया।

 ⁠

Read More News: मोदी के पक्ष में नारे लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वकील को पीटा, BJP  के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने की निंदा, कहा गुंडावाहिनी

धोखाधड़ी का शिकार हुई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कविता अग्रवाल ने जब रफी से पैसे वापस करने की बात कही तो आरोपी द्वारा बार-बार आश्वासन देकर मामले को टालता रहा जिसके बाद कविता ने खम्हारडीह थाना पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की जिस पर आरोपी रफी अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में अपराध दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Read More News: मशहूर पंजाबी सिंगर मान ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कहा- मैं किसान हूं, ये बात नहीं भूल सकता…


लेखक के बारे में