आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप, FIR कराने थाने पहुंची तो मिली बेटी से रेप और पति की हत्या की धमकी

आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप, FIR कराने थाने पहुंची तो मिली बेटी से रेप और पति की हत्या की धमकी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अंबिकापुर: जिले की एक आंगनबाड़ी सहायिका के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए 3 की गिरफ्तारी कर ली है, तो वहीं चार की तलाश की जा रही है। लेकिन जिस तरह से शहर के बीच इस तरह की घटना सामने आ रही है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।

Read More: चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, व्यापारियों को दी कई सौगात

दरअसल घटना करीब 1 महीने पुरानी है जब एक आंगनबाड़ी सहायिका को एक परिचित शहर के एक स्थान पर बुलाता है और वहां से उसे किडनैप कर उसके ही एटीएम से 5000 रूपए निकलवा लिए जाते हैं। इसके बाद आरोपियों ने लोधीमा गांव के एक कमरे में आंगनबाड़ी सहायिका को 3 दिनों तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर पीड़िता को बीच सड़क पर उतार कर आरोपी फरार हो गए।

Read More: अमित जोगी को सिम्स में कराया गया भर्ती, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला एंबुलेंस

वहीं, मामले की शिकायत जब पीड़िता ने पुलिस से की तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और उसकी बेटी से भी दुष्कर्म करने और पति को जान से मारने की धमकी देने लगे। ऐसे में पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं ली थी, लेकिन एक महीने बाद आखिरकार थक हार कर पुलिस की शरण ली जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

Read More: मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- ‘… एक चालान तो तेरा भी बनता है’

इस मामले में कार्रवाई के बजाय मामले से कन्नी काटते नजर आई और मीडिया को भी जानकारी देने में कोताही बरतते रहे। आखिरकार जब मीडिया ने इस मामले में दखल दी तो पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही चार अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप का अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: PDS चावल में कांच मिलने का मामला, 3 महीने बाद कलेक्टर ने जारी किया शाखा प्रबंधक को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब