रेत ठेकेदारों को सरकार देने जा रही बड़ी राहत, शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

रेत ठेकेदारों को सरकार देने जा रही बड़ी राहत, शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 04:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार रेत के ठेकेदारों को सरकार राहत देने जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुए कारोबार को देखते हुए ठेका अवधि एक साल बढ़ाने और बकाया भुगतान छह समान किस्तों में करने की सुविधा दी जाएगी। आज आयोजित शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके आलवा कई अहम मुद्दों पर सीएम शिवराज चर्चा करेंगे।

Read More News: मुझे कुछ नहीं सुनना…ये होना चाहिए…या तो आप कहिए हो गया…अधिकारियों पर बरसे मंत्री टीएस सिंहदेव

ठेका अवधि जून 2022 से 2023 कराने के लिए ठेकेदार को दस फीसद अतिरिक्त राशि देनी होगी, यदि ठेकेदार इस विकल्प पर सहमत नहीं होते हैं तो उन्हें बकाया राशि का भुगतान जनवरी 2022 से छह समान किस्तों में करना होगा।

Read More News: वैक्सीनेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक 125 प्रतिशत टीकाकरण, 16,41,042 लोगों को लगा टीका 

खनिज साधन विभाग के इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। कैबिनेट में सीएम राइज स्कूलों को लेकर भी प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट में जूनियर डॉक्टरों को मिलने वाले स्टायपेंड में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अनुमति मिलेगी।

Read More News: हेड कांस्टेबल गए थे पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने, लूट ली महिला की आबरू, आरोपी के मोबाइल पर मिले कई अश्लील ऑडियो 

देखें सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम

सुबह 10:35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में वृक्षारोपण करेंगे।
सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में ऊर्जा विभाग को लेकर चर्चा होगी।
दोपहर 2:50 बजे सीएम हाउस में मंत्रियों से 121 चर्चा होगी ।
शाम 4 बजे कोविड 19 विषय पर सेमिनार को वर्चुअल संबोधित करेंगे।
शाम 6 बजे मंत्रालय में व्यावसायिक परीक्षा मंडल की चयन परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे।
शाम 6:30 बजे मध्यप्रदेश राज्य नीति व योजना आयोग की बैठक लेंगे।

Read More News:  पिता के घर से विदा होकर ससुराल पहुंची दुल्हन, कार से उतरते ही पति ने जड़ दिया जोरदार तमाचा, जानिए क्या है माजरा?