Monsoon update Bhopal 2021 : प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने 11 जिलों में ऑरेंज तो 12 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
Monsoon update Bhopal 2021 : प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने 11 जिलों में ऑरेंज तो 12 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
Monsoon Update Bhopal 2021 । मध्यप्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में अति से अधिक वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें- 7th Pay Commission, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को …
वहीं मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
10 जून की स्थिति के मुताबिक-
बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग में मानसून ने दस्तक दे दी है, प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट में मानसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा, सतना, बुराहनपुर, बैतूल, हरदा, खंडवा में अलर्ट जारी किया है, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग में येलो अलर्ट किया गया है, इन संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: एक परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या, घटना की जांच के लिए टीम भेजेगी B…
मॉनसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है, इस बार समय से 5 दिन पहले रायपुर मानसून पहुंचा है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है, अगले 24 घण्टे के लिए चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जतायी है।
ये भी पढ़ें: मंहगाई के विरोध में 11 जून को कांग्रेस का प्रदर्शन, जिला स्तर पर मो…
बुधवार रात से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है…मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में 103 मिलीमीटर, पेण्ड्रा में 78 मिमी, जगदलपुर में 0.2 मिमी और अंबिकापुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार मॉनसून का ट्रेंड थोड़ा बदला हुआ है…और वो बस्तर में तेलंगाना की ओर से प्रवेश कर रहा है..जबकि अब तक ये आंध्रा और ओड़िशा की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करता था…वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने खास बात चीत में बताया कि..इस दौरान उन्होने बताया कि मॉनसून के लिए जो भी फेवरेवल कंडीशन होती है…वो सब इस वक्त छत्तीसगढ़ में देखी जा रही है।

Facebook



