हनी ट्रैप मामले में आया नया मोड़, आरोपी मोनिका के पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ दर्ज करवाया ये मामला

हनी ट्रैप मामले में आया नया मोड़, आरोपी मोनिका के पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ दर्ज करवाया ये मामला

  •  
  • Publish Date - September 24, 2019 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

इंदौर: जहां एक ओर हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश में बवाल मचा हुआ है वहीं, दूसरी ओर इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इंदौर पुलिस ने आरोपी मोनिका के पिता और गांव वालों की शिकायत के आधार पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। मोनिका के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोनिका, आरती दयाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, हनी ट्रैप मामले में रूपा नाम की लड़की का नाम भी सामने आया है। मामले बड़े लोगों के शामिल होने के बाद इंदौर पुलिस ने आशंका जताई है कि गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Read More: हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए गठीत SIT की टीम में फेरबदल, अब संजीव शमी होंगे चीफ

वहीं, दूसरी ओर मामले की आरोपी श्वेता जैन के पति स्वप्निल जैन की सदस्यता हाईप्रोफाइल चर्चित अरेरा क्लब से रद्द कर दी गई है। मुख्य सचिव एसआर मोहंती के निर्देश पर स्वप्निल जैन की सदस्यता रद्द की गई है। बताया जा रहा है कि शहर के बड़े होटल कारोबारी और एक आईएएस ने स्वप्निल जैन की सदस्ता रद्द करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद अरेरा क्लब से उन्हें हटा दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के बड़े नौकरशाहों का आना जाना और नौकरशाहों के लिए आरक्षित है अरेरा क्लब।

Read More: MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का मामला, महिला वर्ग की सीटों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक…ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि हनी ट्रैप की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामले में कई रसूखदारों के नाम का खुलासा हो सकता है। आरोपियों के बयान के अनुसार कई नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं। वहीं, गिरोह के तार दूसरे राज्यों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखा पत्र, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किया यह आग्रह

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/LiP4rxQCvjg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>