Brother beating her two sisters viral video : मर गई इंसानियत.. दो लड़कियों के साथ भाइयों ने की बर्बरता, लाठी-डंडों से पीटा, महिलाओं ने भी दिया साथ, देखें वीडियो
Brother beating her two sisters viral video : मर गई इंसानियत.. दो लड़कियों के साथ भाइयों ने की बर्बरता, लाठी-डंडों से पीटा, महिलाओं ने भी दिया साथ, देखें वीडियो
Brother beating her two sisters viral video
धार। अलीराजपुर में युवती के साथ हुई बर्बरता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवतियों के साथ जमकर बर्बरता की गई।
Read More News: बिजली कंपनी ने 400 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, विरोध में उतरा कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी
मौजूद लोगों ने युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा और उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया। बताया जा रहा है कि मारने वाले युवतियों के रिश्ते में चचेरे भाई है। परिवार के लोगों ने ही युवतियों के साथ बर्बरता की। इतना ही नहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद किया। लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई।
Read More News: गरीबों की गाढ़ी कमाई पर कुंडली मारकर बैठा है हाउसिंग बोर्ड, अपने ही पैसे के लिए लोग काट रहे चक्कर
ऐसा लग रहा है मानो किसी के दिल में कानून का कोई खौफ नहीं बचा है। हर कोई कानून को अपने हाथ में लेने पर उतारू हो चुका। वीडियो में युवतियां चिल्लाती रही लेकिन इंसानों से हैवान बने लोगों का दिल नहीं पसीजा। लड़कियां उनसे रहम की भीख मांगती रही लेकिन युवक अपनी बहन पर लाठी डंडे बरसाते रहे। वीडियो में युवतियों को न केवल युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है बल्कि महिलाओं के द्वारा भी जमकर लाठियां भांजी गई। पत्थरों और लात घुसों से युवतियों को पीटा।
Read More News: प्रॉपर्टी विवाद में बिल्डर को मारी गोली, फिल्मी स्टाइल में युवक ने दनादन 4 राउंड की फायरिंग
वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। बर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें और दोनों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट में हुआ है। लड़कियों का आरोप है कि मौजूद लोगों ने स्कूल के पास रोककर उन्हें पूछा कि आप मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो। जिसके बाद लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए।
Read More News: शिक्षक भर्ती का बहाना…सरकार पर निशाना! जब ऑनलाइन पढ़ाई जारी तो फिर क्यों नहीं दी जा रही नियुक्ति?
महज फोन पर बात करने की बात को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया और युवतियों को जमकर पीटा गया। दोनों लड़कियां डर गई और शिकायत तक दर्ज नहीं करवाई। टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया। युवतियों को थाने लाए जहां पर पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि उनके साथ परिजनों के ही मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत पर परिवार के ही 7 लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार किया। आईबीसी24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Read More News: FIR पर महाभारत! टकराव की सियासत कहां जाकर खत्म होगी?

Facebook



