रक्षाबंधन पर्व पर घर लौट रहे 2 बच्चों सहित पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, जिस ट्रक से घर लौटने की उम्मीद थी उसने ही छीना जीवन
रक्षाबंधन पर्व पर घर लौट रहे 2 बच्चों सहित पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, जिस ट्रक से घर लौटने की उम्मीद थी उसने ही छीना जीवन
नरसिंहपुर। तेल के कंटेनरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से गंभीर हादसा हुआ है। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है । जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन पर्व पर 2 बच्चों सहित पति-पत्नी अपने गृहनगर जबलपुर लौटने के लिए इस ट्रक पर पीछे की तरफ बैठे हुए थे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राजभवन पहुंचा कोरोना का संक्रमण, रसोइया सहित एक कर्मचारी की रिपोर्ट
गाडरवारा नांदनेर के पास अचानक ये ट्रक पलट गया जिससे ट्रक के पीछे बैठे 2 बच्चों सहित पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- आज रक्षाबंधन, भाई की कलाई पर बहन का स्नेह बंधन, रक्षाबंधन के लिए देखें
रक्षाबंधन पर्व पर 2 बच्चों सहित पति-पत्नी अपने गृहनगर जबलपुर वापस आ रहे थे, कोई अन्य साधन ना मिलने की वजह से पूरा परिवार ट्रक पर बैठ गया था। गाडरवारा नांदनेर के पास अचानक ये ट्रक पलट गया
जिसमें पीछे बैठे दो बच्चों सहित चारों लोगों की मौत हो गई हैं। ये परिवार देवास से गृहनगर जबलपुर के लिए ट्रक पर सवार हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए हैं।

Facebook



