दीवार के भीतर रखा था अवैध धान, प्रशासन ने बंद किए वापसी के भी रास्ते

दीवार के भीतर रखा था अवैध धान, प्रशासन ने बंद किए वापसी के भी रास्ते

  •  
  • Publish Date - November 27, 2019 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। वहीं बिचौलियों और धान तस्करों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने मंगलवार को दबिश देकर एक घर से 1671 क्विंटल धान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दीवार के भीतर धान छिपाकर रखा था। जब्त की गई धान की अनुमनित कीमत 42 लाख रुपए आंकी गई है ।

ये भी पढ़ें- 21 आयकर अफसरों को जबरन रिटायर किया गया, दो एमपी के भी शामिल, भ्रष्ट…

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिले के चारमार गांव में दबिश दी। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने मौके से 1671 क्विंटल धान जब्त की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से जिला प्रशासन को धान के भंडारण की जानकारी मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की राज्य सरकार के आदेश के बाद धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर लगतार कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सत्ता का महासंग्राम: बीजेपी के कालिदास कोलंबकर बने प…

जिले में भी प्रशासन ने कई टीम बनाकर लगातार कार्रवाई कर रही है । करतला के मदवनी निवासी दीनदयाल ग्वेल के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 3714 कट्टी धान जब्त किया गया है ।कट्टियों में 1671 क्विंटल की मात्रा में जब्त की है । कार्रवाई के बाद दूसरे जिले से लाएं धान को व्यापारी वापस अपने जिले में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, इसपर भी विभाग की पैनी नजर है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UCEjz6lFfb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>