रायपुर में अवैध प्लाटिंग का मामला, HC ने कलेक्टर, SDM से मांगा जवाब | Illegal plating case in Raipur, HC seeks response from Collector, SDM

रायपुर में अवैध प्लाटिंग का मामला, HC ने कलेक्टर, SDM से मांगा जवाब

रायपुर में अवैध प्लाटिंग का मामला, HC ने कलेक्टर, SDM से मांगा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 6, 2021/3:24 am IST

बिलासपुर। रायपुर शहर से लगे ग्राम डोमा व आसपास अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रायपुर के कलेक्टर , SDM व टाउन एंड एंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Read More News:  2021: जमकर बोला सचिन-सहवाग का बल्ला, बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हराया

बता दें कि मामले को लेकर याचिकाकर्ता अरविंद सिंह ने वकील बकररुद्दीन खान के जरिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बताया है की ग्राम डोमा व आसपास की ग्राम पंचायतें रायपुर शहर से लगी हुई है।

Read More News: भारी पड़ रही नीलामी! क्या धान की नीलामी सरकार को भारी पड़ रही?

यहां कृषि योग्य जमीनों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर कोलोनिया डेवलप की जा रही है। प्रावधान के अनुसार नई कॉलोनी विकसित करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति लेनी जरूरी होती है।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 274 नए संक्रमितों की पुष्टि, 3 कोरोना मरीजों की मौत