रायपुर। लोकसभा चुनाव के बाद भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई है। मंत्रालय में सुबह 11 बजे ये बैठक आयोजित की गई है।
ये भी पढ़ें- अदानी को खदान देने का विरोध कर रहे आदिवासियों के पक्ष में आईं मेधा …
कैबिनेट बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। रायपुर के स्काई वॉक को लेकर कोई बड़ा फैसला इस बैठक में लिया जा सकता है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल स्काई वॉक को को लेकर प्रतिक्रिया थी। इसके बाद से ही स्काई वॉक को तोड़ने की खबर सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रुप से घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पक्ष- विपक्ष में लोगों ने खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ऐसे में कैबिनेट बैठक में स्काई वॉक तोड़ने या फिर अन्य उपयोग में लेने का महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी को देखते हुए 24 जून के बाद खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई छुट्टी
भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी,जिसमें विधानसभा चुनाव पूर्व किए वायदों को अमल में लाने पर विचार किया जाएगा।