तहसील कार्यालय में सोशल डिसटेंसिंग की उड़ी धज्जियां, शादी की अनुमति लेने उमड़ी लोगों की भीड़

तहसील कार्यालय में सोशल डिसटेंसिंग की उड़ी धज्जियां, शादी की अनुमति लेने उमड़ी लोगों की भीड़

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 08:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सोशल डिसटेंसिंग धज्जियां उड़ रही है। राजधानी के तहसील कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिए लोग सजग नहीं दिखे।

Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 

शादी की अनुमति लेने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोग कोरोना से बचाव के नियम को ही भूल गए। यहां लोग एक-दूसरे से सटे हुए नजर आए। कई लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहने थे।

Read More News: संसद भवन परिसर में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 

बता दें कि 10 दिन पहले शादी की अनुमति के लिए आवेदन किए थे। बावजूद अनुमति नहीं मिली। इसी माह की अलग-अलग तारीख़ में शादी के लिए करीब 1 हजार 500 से ज़्यादा आवेदन आए हैं। लेकिन अफसरों ने अभी तक आवेदन के बाद भी शादी की अनुमति नहीं दी।

Read More News: कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हर दिन रिकार्ड मरीजों की पहचान हो रही है। बावजूद लोग कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

Read More News: जिला अस्पताल में पंजाब से लौटे श्रमिक की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद शिफ्ट किया गया था