टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में अवैध कटाई मामला, रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड निलंबित

टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में अवैध कटाई मामला, रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 04:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

गरियाबंद। टाइगर उदंती सीतानादी टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में अवैध कटाई मामले में प्राथमिक दृष्टि में दोषी पाए गए  रेंजर, डिप्टी रेंजर एवं फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 45 मिनट देरी से पहुंची 108 संजीवनी एक्सप्रेस, थम गई मुख्यमंत्री विज…

उदंती सीतानादी टाइगर क्षेत्र में भारी पैमाने पर अवैध कटाई हुई थी। शिकायत के बाद 1 सप्ताह पूर्व अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा था। इस मामले में ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर पैसा लेकर अवैध कटाई की छूट देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- जियो नंबर उपभोक्ताओं को दीवाली से पहले बड़ा झटका, अब कॉल नहीं रही फ…

ग्रामीणों ने टाइगर उदंती सीतानादी टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में अवैध कटाई की शिकायत वन मंत्री से भी की थी । जांच के बाद प्राथमिक दृष्टि में रेंजर, डिप्टी रेंजर एवं फॉरेस्ट गार्ड दोषी पाए गए हैं। वन विभाग के मुताबिक जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है। जांच के बाद और भी अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sxR-XIWCkHk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>