रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कनाडा रवाना होने से पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजीव भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मंत्री कवासी लखमा ने तत्काल कार्रवाई की है। कई मुद्दों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत कवासी लखमा ने दी है।
ये भी पढ़ें- एसआईटी प्रभारी सहित 8 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, क्यों की गई कार्रव…
जिन अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें की गईं थी उन सभी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। कई कर्मचारियों को उद्योग मंत्री ने सस्पेंड भी किया है।
ये भी पढ़ें- बिजली कटौती का गुस्सा जेई पर फूटा, पार्षद के साथ लोगों ने मिलकर की …
बता दें कि छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज कनाडा दौरे पर रवाना हो रहे हैं। उनके साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी कनाडा जा रहे हैं। कनाडा रवाना होने से पहले मंत्री लखमा ने अधिकारी- कर्मचारियों को कड़ा संदेश दिया है।