सीएम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके आईपीएस ने संभाला डीआईजी का पदभार, कई महत्वपूर्ण पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी

सीएम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके आईपीएस ने संभाला डीआईजी का पदभार, कई महत्वपूर्ण पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी

सीएम के सुरक्षा अधिकारी रह चुके आईपीएस ने संभाला डीआईजी का पदभार, कई महत्वपूर्ण पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 16, 2019 10:40 am IST

कांकेर । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने सोमवार को कांकेर रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। डॉ संजीव शुक्ला ने सोमवार सुबह 11.15 बजे कांकेर में डीआईजी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांकेर के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राटौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेश जायसवाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- जंगल सफारी में शावक ‘निर्भय’ की मौत, एक सप्ताह से खराब थी तबीयत

डॉ संजीव शुक्ला पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में डीआईजी सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। डॉ संजीव शुक्ला जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर व दुर्ग के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार बखूबी संभाल चुके हैं। वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- फिर मिली तीन धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, औच​क निरीक्षण के दौर…

डॉ संजीव शुक्ला कमांडेंट सातवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल भिलाई, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (रेडियो) का भी दायित्व संभाल चुके हैं। उन्होंने लंबे समय तक भिलाई-दुर्ग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी कार्यशैली से अमिट छाप छोड़ी है।

 


लेखक के बारे में