मरवाही उपचुनाव के लिए JCCJ नेता अमित जोगी 16 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन

मरवाही उपचुनाव के लिए JCCJ नेता अमित जोगी 16 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद से सियासी सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि जेसीसीजे नेता अमित जोगी 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर जोगी की उम्मीदवारी पर संशय बरकरार है।

Read More: संदिग्ध अवस्था में युवतियों को चेन्नई ले जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा, दस्तावेजों के आधार पर उम्र की तस्दीक जारी

ज्ञात हो कि भाजपा उम्मीदवार डॉ गम्भीर सिंह भी 15 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहेंगे।

Read More: अतिक्रमण हटवाने गई महिला अधिकारी पर ग्रामीण ने की मारपीट, उपअभियंता के सिर पर आई चोट

बता दें कि मरवाही सीट के नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तक है। नॉमिनेशंस की स्क्रूटनी 17 अक्टूबर को होगी। 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद वोटिंग 3 नवंबर को होगी। वोट की गिनती यानी नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

Raed More: उत्तर प्रदेश में दो दलित नाबालिगों पर तेजाब से हमला, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिया आड़े हाथों