जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का विरोध, JCCJ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का विरोध, JCCJ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर । बिलासपुर मरवाही सदन में आत्महत्या मामले में जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर JCCJ लगातार विरोध दर्ज करवा रही है। राजधानी रापुर में JCCJ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
ये भी पढ़ें- जन अदालत लगाकर महिला सरपंच और पति की हत्या करने वाले थे नक्सली, पुल…
JCCJ प्रतिनिधिमंडल ने मामले की न्यायिक जांच के साथ CBI जांच की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें- अदम्य साहस के लिए भामेश्वरी का दिल्ली में होगा सम्मान,खुद को तैरना …
मरवाही सदन में आत्महत्या मामले में अजीत और अमित जोगी के नाम से हुई FIR दर्ज की गई है, इस संबंध में JCCJ लगातार विरोध दर्ज करवा रही है।

Facebook



