सिंधिया ने राज्यसभा में कांग्रेस नेताओं को जमकर धोया, कहा- 100 करोड़ की वसूली करने वाले मेरा मुंह मत खुलवाएं, फिर…

सिंधिया ने राज्यसभा में कांग्रेस नेताओं को जमकर धोया, कहा- 100 करोड़ की वसूली करने वाले मेरा मुंह मत खुलवाएं, फिर...

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राज्यसभा में वित्तिय बिल पर अपनी बात रखी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की लगातार टिका—टिप्पणी के बाद सांसद सिंधिया तमक उठे और उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खरी-खरी सुना डाली। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए मांगने के आरोप का हवाला देते हुए कहा कि मेरा मुंह मत खुलवाना नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा।

Read More: सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों को नक्सलियों ने पीटा, हिड़मा के निर्देश पर तर्रेम-सिलगेर मार्ग को किया बाधित

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया सदन में पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमत का गणित समझा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित कई नेताओं ने सिंधिया पर ही टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सिंधिया ने कहा कि मुंह मत खुलवाओ, 100 करोड़ रुपए एक गृह मंत्री के द्वारा लिया जा रहा था। सिंधिया ने कहा कि आप 15 लाख की बात करते हो, आप पहले 100 करोड़ का हिसाब दो। मेरा मुंह मत खुलवाना नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा।

Read More: DGP डीएम अवस्थी बोले- पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही नक्सलियों की नई रणनीति, ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

ज्योदितारादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बात सही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। यह भी सही है कि जो बढ़ोतरी हुई है उसका बंटवारा क्या है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खर्ता निकालने के बाद 40 फीसदी हिस्सा राज्य और 60 फीसदी हिस्सा केंद्र को मिलता है। 60 फीसदी में से 42 फीसदी राज्य को जाता है। राज्य को उस राशि का 64 फीसदी मिलता है और 36 फीसदी केंद्र के पास रहता है।

Read More: कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, मुख्यमंत्री के फैसले की निंदा भी की