कमलनाथ कैबिनेट के फैसले, छिंदवाड़ा में कृषि महाविद्यालय के लिए 146 करोड़ रू स्वीकृत

कमलनाथ कैबिनेट के फैसले, छिंदवाड़ा में कृषि महाविद्यालय के लिए 146 करोड़ रू स्वीकृत

  •  
  • Publish Date - September 12, 2019 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम ने साहूकारों की कर्ज माफी की घोषणा का अनुसमर्थन किया। छिंदवाड़ा में कृषि महाविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। महाविद्यालय के लिए 50 हेक्टेयर जमीन छिंदवाड़ा में दी गई है, जिसके के लिए 146 करोड़ की राशि स्वीकृत गई है। डायल 100 का उन्नयन कर विस्तार किये जाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत
किया गया है।

पढ़ें- 36 घंटे और टला सलाखों के पीछे जाना, न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के निरीक्ष…

कैबिनेट के फैसले के मुताबिक 31 मार्च 2020 तक डायल 100 योजना जारी रहेगी। नवगठित निवाड़ी जिले में जिला कार्यालय गठित करने एवं नए पदों की स्वीकृति दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

पढ़ें- फेसबुक पर विचार रखना अभिव्यक्ति की आजादी, हाईकोर्ट ने कर्मचारी के निलंबन पर रोक लगाकर शासन को जार…

टीकमगढ़ जिले के कुछ कर्मचारियो को भी निवाड़ी जिले में स्थानांतरित किया जाएगा। महिला बाल विकास के सेफ सिटी कार्यक्रम को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके तहत शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाने हैं । इस योजना में खर्च होने वाली राशि केंद्र से राज्य सरकार को मिलेगी। गरीब सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी।

पढ़ें- सरेंडर्ड नक्सलियों पर माओवादियों ने बरसाई गोलियां, 1 घायल 1 का अपहर.

अमित जोगी का दर्द, अपोलो से किया जा रहा रायपुर शिफ्ट