छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय, केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर लगी मुहर

छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय, केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर लगी मुहर

  •  
  • Publish Date - March 12, 2020 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

दिल्ली: कयासों को विराम देते हुए कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्टी ने केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर पर मुहर लगाई है।

Read More: सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा, वे…

छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा। लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने से पहले कयासों का बाजार गरम है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि पार्टी केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम पर मुहर लगा सकती है। वहीं, चर्चा इस बात की जोरों से हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिलाल वोरा को इस बार कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कुछ ही देर में, इन नामों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभ सीट से सासंद मोतीलाल वोरा और भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। ज्ञात हो कि 17 राज्यों की 55 सीटों पर सांसदों के रिटायर होने पर चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं।

Read More: ऐसी क्या बात हुई कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं…