भोपाल । मध्यप्रदेश में आज से शराब की दुकाने खुलने जा रही हैं। कोरोना के अलग अलग जोन में शराब बिक्री की अलग अलग व्यवस्था की गई है। रेड जोन में आने वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिले में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी, यहां अगले आदेश तक शराब दुकानें बंद रहेगी। वहीं रेड जोन वाले अन्य जिले जबलपुर, धार, बड़वानी, खंडवा, देवास और ग्वालियर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खुलेंगी। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में शराब दुकानें बंद रहेगी, वहीं ऑरेंज जोन के जिलों में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी इलाकों में शराब दुकानें खुलेगी। जबकि ग्रीन जोन वाले सभी जिलों में शराब दुकानों का संचालन हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आज 771 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि और 35 की मौत, अकेले मुंबई में 510 नए मामले
इधर मध्यप्रदेश लिकर एसोसिएशन ने शराब दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। शराब ठेकेदारों का कहना है कि हम कहीं भी शराब की दुकान नहीं खोलना चाहते हैं, चाहे वो ग्रीन जोन हो या ऑरेंज, ठेकेदारों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को उनकी अधिकारियों के साथ बैठक थी, लेकिन उसके पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं। ठेकेदारों का कहना है कि रेड जोन में बनने वाली शराब से ग्रीन जोन में भी संक्रमण फैल सकता है, इसलिए हम दुकानों को बंद रखना चाहते हैं। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हम फिर हाईकोर्ट की मदद लेंगे।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज 106 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 3000 के करीब पहुंचा कुल
शराब ठेकेदारों ने सरकार से बंद अवधि का टैक्स नहीं लेने और पिछले साल के मूल्य पर शराब दुकानों के लायसेंस मान्य किए जाने की मांग की है। इधर आबकारी विभाग ने हाईकोर्ट में केविएट भी लगाई है, ताकि आबकारी नीति के खिलाफ किसी याचिका पर विभाग का पक्ष जाने बिना सुनवाई न हो।