“आदमखोर” टाइगरों को जनता सबक सिखाएगी, पूर्व मंत्री का शिवराज सरकार पर तीखा वार, कैबिनेट मंत्री को कहा भगोड़ा

"आदमखोर" टाइगरों को जनता सबक सिखाएगी, पूर्व मंत्री का शिवराज सरकार पर तीखा वार, कैबिनेट मंत्री को कहा भगोड़ा

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। पटवारी ने ट्वीट किया कि मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर सीएम दर-दर भटक रहे हैं, मुख्यमंत्री 100 दिन बाद मंत्रिमंडल बना पाए हैं, लेकिन आज तक विभाग का बंटवारा नहीं किया है। अपने आप को टाइगर कहते हैं, हरकत तो सियार जैसी करते हैं। लोकतंत्र के इन “आदमखोर” टाइगरों को जनता सबक सिखायेगी।

ये भी पढ़ें- लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल बना हुआ है छत्तीसगढ़, अब तक…

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और ट्वीट आया है। तुलसी सिलावट से लड़की का सरकार गिराने को लेकर पूछे गए सवाल पर लिखा, सारे सवाल भगोड़ों से पूछे जाएंगे और सजा भी दी जाएगी, सजा जनता ही देगी बाक़ी सब बकवास है मेरे वोट को क्यों बेचा ।

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक सर्जरी के बाद युवती की मौत पर मंत्री सिंहदेव ने जताया शोक…

इंदौर। पूर्व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार के कुछ ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।

ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लूट की साजिश का पर्दाफाश, पै…

इससे पहले Jजीतू पटवारी ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी जी बुलेट ट्रेन के सपने दिखाकर,

हमारी ट्रेनें भी बेच दी ??
जनता टेक्स सरकारी दे !
बाक़ी सब प्राइवेट !
मोदी जी जय हों !

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में अव्वल बना हुआ है छत्तीसगढ़, अब तक…

बता दें कि जीतू पटवारी के पिछले ट्वीट पर काफी विवाद हुआ था। जीतू पटवारी ने ट्वीट किया था कि -पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी ! परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ!

ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के नाम पर लूट की साजिश का पर्दाफाश, पै…

इस ट्वीट की आलोचना होने पर उन्होंने ये ट्वीट हटा लिया था। इसके बाद पटवारी ने खेद प्रकट करते हुए लिखा कि मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी..! जनता यह सब केवल “विकास” की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।